#ShilpiMarwaha
तूने आज मेरे
काले कुर्ते की
इज़्ज़त बचा ली...
तूने आज मेरा
सिर झुकने से
बचा लिया...
तूने आज निर्भया
को फिर शर्मसार
होने से बचा
लिया...
तूने काले कुर्ते
को अपनाने वाले
उन हज़ारों - लाखों का
सिर झुकने से
बचा लिया जो
सच के लिए
लड़ते आएं है...
तू सच्ची है, मुझे
तुझपे नाज़ है
... तू आज शायद
अपने घर मे
अकेली होगी... पर
बाहर तेरे अपने
हज़ारों है...
तेरे लिए बहोत
कठिन था, पर
तूने कर दिखाया...
तू उठ...तू
बाहर निकल...अपनी
आवाज़ और बुलंद
कर...
तूने हमें रोशनी
दिखाई ...हम सब
तेरे साथ हैं...
हम सबको तुझपे
नाज़ है।।।
![]() |
Stills from Protest during Nirbhaya Case. |
अगर कहीं है
स्वर्ग तो उतार
ला ज़मीन पर...
तू ज़िंदा है तो
ज़िन्दगी की जीत
पर यकीन कर
अगर कहीं है
स्वर्ग तो उतार
ला ज़मीन पर...
तू ज़िंदा है….
ये ग़म के
और चार दिन,
सितम के और
चार दिन,
ये दिन भी
जायेंगे गुज़र, गुज़र गए
हज़ार दिन...
कभी तो होगी
इस चमन पे
भी बहार की
नज़र,
अगर कहीं है
स्वर्ग तो उतार
ला ज़मीन पर...
तू ज़िंदा है…
हमारे कारवां को मंजिलों
का इंतज़ार है,
ये आँधियों, ये बिजलियों
की पीठ पर
सवार है...
तू आ कदम
मिला के चल,
चलेंगे एक साथ
हम,
अगर कहीं है
स्वर्ग तो उतार
ला ज़मीन पर...
तू ज़िंदा है …
(Facebook post by : Hitesh Aggarwal)
Comments
Post a Comment